भारतीय हुक्मरान हमेशा पाक के खिलाफ झूठा प्रचार करते हैं : बिलावल भुट्टो

डिजिटल डेस्क, दावोस। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक बार फिर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान और आतंकवाद पर खुलकर बयान दिया है। बिलावल ने कहा है कि दहशतगर्दों के खिलाफ पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ रहा है, मगर यह सब वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या भारत के दबाव में आकर नहीं कर रहा है। आज आतंकवाद एक बड़ा मुद्दा है। इस पर अमेरिका, भारत और पाक को एक साथ बैठकर समाधान निकालना चाहिए।
दावोस में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बिलावल ने भारतीय हुक्मरानों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि भारत के हुक्मरान पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से ही झूठा प्रचार करते आ रहे हैं। ऐसा ना करते हुए हमें बैठकर आतंकवाद के खिलाफ समाधान निकालना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बिलावल ने कहा कि मोदी सरकार पाकिस्तान को अलग-थलग करना चाहती है। पाकिस्तान से शांतिपूर्ण संबंध बनाने के लिए आपसी सहमति बनाने की जरूरत है।
बिलावल ने आतंकवाद पर अपने राजनीतिक विचार प्रकट किए हैं। उन्होंने मुंबई आतंकी हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को समर्थन देने की बात पर कहा कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी किसी दहशतगर्द का समर्थन नहीं करती है। गुड और बैड टेररिस्ट पर पल्ला झाड़ते हुए बिलावल ने कहा कि वे इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं कि कोई गुड और बैड टेररिज्म भी होता है। बिलावल ने उग्रवाद और आतंकवाद को पाकिस्तान के लिए खतरा बताते हुए कहा कि ये व्यक्तिगत नहीं, बल्कि वैचारिक लड़ाई है।
गौरतलब है कि इससे पहले स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की सालाना बैठक के उद्घाटन समारोह में 23 जनवरी को पीएम मोदी ने भी संबोधित किया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जहां ग्लोबल वार्मिंग और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चिंता जाहिर की। वहीं भारत में हो रहे विकास कार्य और देश की आर्थिक प्रगति की ओर भी दुनिया का ध्यान खींचा। अपने भाषण में उन्होंने दुनिया के सभी देशों के बीच अनावश्यक दीवारें और दरारों को खत्म करने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा, "भारत पूरी दुनिया को अपना परिवार मानता है। हम चाहते हैं कि दुनियाभर के देशों में सद्भावना बढ़े और सब मिलकर आगे बढ़ें।"
Created On :   28 Jan 2018 12:33 AM IST