PM मोदी के उद्घाटन से पहले नेपाल में भारत के बनाए प्रॉजेक्ट में विस्फोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में नेपाल के जिस पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करने वाले हैं वहां विस्फोट हुआ है विस्फोट से परियोजना के कार्यालय की चारदीवारी ढह गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी 11 मई को अपनी आधिकारिक नेपाल यात्रा के दौरान इसका शिलान्यास करेंगे।
बता दें कि पूर्वी नेपाल में भारत द्वारा विकसित एक पनबिजली परियोजना (हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी) है। 900 मेगावाट क्षमता के अरुण -3 हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्लांट का कार्यालय खांडबरी -9 तुमलिंगटर में स्थित है। इस परियोजना के 2020 तक चालू होने की संभावना है। नेपाल के संखुवासभा जिले के मुख्य जिला अधिकारी शिवराज जोशी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
अरुण -3 प्रॉजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री मोदी और तब नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला की मौजूदगी में 25 नवंबर 2014 को परियोजना विकास समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। भारत की ओर से इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के सतलुज जल विद्युत निगम ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
मालूम हो कि नेपाल में एक महीने के भीतर किसी भारतीय संपत्ति पर यह दूसरा हमला है। इससे पहले 17 अप्रैल को विराटनगर में भारतीय दूतावास के क्षेत्रीय कार्यालय के निकट प्रेशर कुकर बम विस्फोट हुआ था। इससे परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी।
Created On :   29 April 2018 4:58 PM IST