- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Blast outside hospital, taxi driver showed bravery, saved many lives
ब्रिटेन : अस्पताल के बाहर ब्लास्ट, टैक्सी ड्राइवर ने दिखाई बहादुरी कईयों की बचाई जान
हाईलाइट
- सरकार ने जताई आतंकी साजिश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटेन में लीवरपूल के महिला अस्पताल के बाहर टैक्सी में हुए ब्लास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में खतरे के बीच बहादुरी और चमत्कार के चर्चे हो रहे है। आपको बता दें वीडियो में एक टैक्सी अस्पताल के पास आती दिख रही है। थोड़ी देर बाद उसमें ब्लास्ट हो जाता है। ब्लास्ट के बाद आग की लपटों में झुलसती कार टैक्सी पूरी तरह खाक हो जाती है। लेकिन टैक्सी ड्राइवर बच जाता है। घटना के बाद से लोग टैक्सी ड्राइवर डेविड पैरी की बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं। हालांकि ड्राइवर पैरी भी ब्लास्ट में आंशिक रूप से घायल हो गये है।
डेविड पैरी का बचना, पत्नी के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं
विस्फोट के बाद सुरक्षित बच निकले टैक्सी ड्राइवर की पत्नी रकेल इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रही है। हादसे में घायल होने के बाद ड्राइवर पैरी का अस्पताल में इलाज हुआ। अब वह पूरी तरह से ठीक है। टैक्सी ड्राइवर की पत्नी ने एक फेसबुक पोस्ट में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा ईश्वर मेरे पति की रक्षा कर रहे थे। रकेल ने अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों और पुलिस अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।
घटना के पीछे सरकार ने जताया आतंकी साजिश का अनुमान
लिवरपूल महिला अस्पताल के बाहर हुए इस विस्फोट को सरकार ने आतंकवादी घटना घोषित किया है। हालांकि विस्फोट करने की मंशा का अभी तक पता नहीं चल सका है। खुफिया एजेंसी ‘एमआई5’ भी मामले को देख रही है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। आतंकवाद रोधी पुलिस उत्तर पश्चिम के प्रमुख रस जैक्सन ने कहा ऐसा लगता है कि टैक्सी के यात्री ने ‘आईईडी’ बनाया था जिसमें विस्फोट हो गया । पुलिस जांच में जुटी हैं।
ड्राइवर ने अपनी जिंदगी खतरे में डालकर कईयों की बचाई जान
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक डेविड पैरी ने स्यूसाइड बॉम्बर को अपनी टैक्सी के भीतर ही लॉक कर दिया। ऐसे में उसके अंदर बैठा व्यक्ति बाहर नहीं निकल सका। पैरी ने ना सिर्फ अपनी जिंदगी को खतरे में डाला बल्कि अपनी रोजी रोटी का जरिया टैक्सी को भी दांव पर लगा दिया। इस तरह टैक्सी ड्राइवर ने लिवरपूल महिला अस्पताल के बाहर कई लोगों की जिंदगी बचा ली। लोग सोशल मीडिया पर ड्राइवर पैरी को रियल हीरो बताते हुए काफी तारीफ कर रहे हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
उत्तर प्रदेश : मेरठ में बम विस्फोट की धमकी मिलने पर यूपी के 9 जिलों में सुरक्षा बढ़ाई गई
ऑस्ट्रिया लेडीज लिंज: ब्रिटेन की स्टार टेनिस खिलाड़ी एम्मा रादुकानु जिन्यू से हारी
पटना में पीएम मोदी की हुंकार रैली: सीरियल ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला 4 दोषियों को सुनाई फांसी की सजा
लंदन: ब्रिटेन में हुई पेट्रोल की भारी किल्लत, जानें बड़ी वजह
दुनिया: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन चाहते है एशेज के दौरान परिवार को साथ लाने पर प्रतिबंध हटाया जाए