लॉकडाउन के बीच ब्राजील के लोगों को काम पर लौटते देखना चाहते हैं बोल्सोनारो
ब्रासीलिया, 2 मई (आईएएनएस)। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा है कि वह कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर देश में जारी लॉकडाउन के बीच सभी नागरिकों को काम पर लौटते देखना चाहते हैं।
बोल्सोनारो ने शुक्रवार को एक लाइव वीडियो में कहा, मैं हर किसी को काम पर लौटते देखना चाहता हूं, लेकिन इसका फैसला मैं नहीं, बल्कि गवर्नर और मेयर कर सकते हैं।
दक्षिणपंथी नेता ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ब्राजील जल्द ही सामान्य स्थिति में लौट आएगा। हालांकि, देश में महामारी बढ़ गई है और स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुमान के मुताबिक, कुछ हफ्तों के बाद चरम पर पहुंच जाएगा।
राष्ट्रपति ने हालात की गंभीरता को हमेशा नकारा है।
उन्होंने देश के गवर्नर और मेयर पर दबाव बनाए रखा है, जिनके पास संविधान के अनुसार अपने अधिकार क्षेत्र में लॉकडाउन लागू करने का अधिकार है।
बोल्सनारो ने विश्व स्वास्थ्य संगठन पर भी निशाना साधा है, और आरोप लगाया है कि इसके महानिदेशक ट्रेडोस एडनोम गेब्रेसस डॉक्टर नहीं हैं।
राष्ट्रपति ने यह तर्क देते हुए व्यवसायों को बहाल करने की बात कही कि बेरोजगारी भी मौत के रास्ते पर लेकर जा सकता है और अर्थव्यवस्था को रोका नहीं जा सकता है।
ब्राजील में कोरोना के कारण अब तक 6,329 लोगों की मौतें हुई हैं और 91,589 मामले सामने आए हैं।
Created On :   2 May 2020 9:00 PM IST