लंदन: फ्लाइट में भारतीय दंपती से बदसलूकी, बच्चे के रोने पर फ्लाइट से उतारा

British Airways flight offloaded Indian family over crying 3 year old baby
लंदन: फ्लाइट में भारतीय दंपती से बदसलूकी, बच्चे के रोने पर फ्लाइट से उतारा
लंदन: फ्लाइट में भारतीय दंपती से बदसलूकी, बच्चे के रोने पर फ्लाइट से उतारा
हाईलाइट
  • 3 साल के बच्चे के रोने पर दंपति को फ्लाइट से उतारा।
  • घटना 23 जुलाई को लंदन-बर्लिन फ्लाइट (BA 8495) में भारतीय इंजिनयरिंग सर्विस के अधिकारी के साथ हुई।
  • ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में भारतीय दंपत्ति से बदसलूकी।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंदन में ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में भारतीय दंपति के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। एक भारतीय परिवार ने एयरलाइंस पर रंगभेद और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि उनके 3 साल के बेटे के रोने पर एयरलाइंस ने उन्हें फ्लाइट से उतार दिया। 



बच्चे को बाहर फेंकने की धमकी भी दी  

परिवार ने आरोप लगाया है कि विमान में टेकऑफ के समय उनका तीन साल का बेटा रोने लगा। हालांकि मां, बच्चे को चुप कराने की कोशिश कर रही थी लेकिन, तभी केबिन क्रू के एक मेंबर ने अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही बच्चे को बाहर फेंकने की धमकी तक दे डाली और उन्हें प्लाइट से उतार दिया। 

 

भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी के साथ हुई घटना

जानकारी के मुताबिक यह घटना 23 जुलाई को ब्रिटिश एयरवेज की लंदन-बर्लिन फ्लाइट (BA 8495) में 1984 बैच के एक भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी ओर उनके परिवार के साथ हुई है। अधिकारी फिलहाल रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय में काम करते हैं। जॉइंट सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी ने इस घटना की शिकायत उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु से की है। उन्होंने कहा उन्हें रंगभेद और बहुत अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा। शिकायत के बाद पूरा मामला सामने आया है। 

 

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से शिकायत के बाद सामने आया मामला 

सुरेश प्रभु को लिखे पत्र में अधिकारी ने लिखा है, सुरक्षा घोषणा के बाद हम सीट बेल्ट लगा रहे थे। मेरी पत्नी ने बेटे को सीट बेल्ट लगाया जिसकी वजह से वह रोने लगा। बेटा सिर्फ 3 साल का है और सीट बेल्ट देखकर डर गया। मेरी पत्नी बच्चे को चुप कराने की कोशिश कर रही थीं तभी कुछ क्रू मेंबर वहां आकर पत्नी और बेटे पर चिल्लाने लगे, जिसके बाद वह बहुत डर गया। 

 

बच्चे को चुप करा रहे दूसरे भारतीय परिवार को भी उतार दिया

अधिकारी ने बताया, क्रू मेंबर ने टेक ऑफ के वक्त ही रनवे पर मौजूद स्टाफ को मैसेज करना शुरू कर दिया था और मेरे बेटे को खिड़की से फेंकने की धमकी भी दी। इसके बाद उसी क्रू मेंबर ने हमारे रंग को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया। हमारे पीछे बैठे एक भारतीय परिवार ने बच्चे को चुप कराने की कोशिश की तो उसे भी हमारे साथ ही फ्लाइट से उतार दिया गया। 

 

ब्रिटिश एयरवेज ने कही जांच की बात

वहीं ब्रिटिश एयरवेज के प्रवक्ता ने आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कहा ऐसे व्यवहार को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। यात्रियों के साथ भेदभाव हम बर्दाश्त नहीं कर सकते। हम अपने कस्टमर से लगातार संपर्क में हैं और इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है। 


 

Created On :   9 Aug 2018 11:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story