- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Build a happy society: Xi Jinping
दैनिक भास्कर हिंदी: खुशहाल समाज का निर्माण करें : शी चिनफिंग

हाईलाइट
- खुशहाल समाज का निर्माण करें : शी चिनफिंग
बीजिंग, 11 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में निंगश्या ह्वेई स्वायत्त प्रदेश का निरीक्षण दौरा करने के दौरान कहा कि एनपीसी व सीपीपीसीसी में निश्चित कार्यो को व्यापक रूप से लागू करें। कोविड-19 महामारी से पैदा कुप्रभाव को दूर करने की पूरी कोशिश करें। रोजगार को स्थिर बनाने और जन जीवन को सुनिश्चित करने पर जोर देकर व्यापक रूप से खुशहाल समाज का निर्माण करें।
उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन कार्य को मजबूत करके निरंतर रूप से एक ऐसा निंगश्या का निर्माण करें, जहां अर्थव्यवस्था समृद्ध हो, राष्ट्रीय एकता मजबूत हो, वातावरण सुन्दर हो और जन जीवन सुखमय हो।
8 से 10 जून तक महासचिव शी चिनफिंग ने क्रमश: वू चोंग, इनछुआन आदि क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र, समुदाय, बाढ़ नियंत्रण परियोजना, कृषि व्यवसाय पार्क आदि जगहों में जाकर महामारी की रोकथाम व नियंत्रण के साथ आर्थिक व सामाजिक विकास के कार्य, गरीबी उन्मूलन कार्य में प्राप्त उपलब्धियों, पारिस्थितिकी संरक्षण को मजबूत करने, और राष्ट्रीय एकता व प्रगति को मजबूत करने का अध्ययन किया।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कराची में इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या 22 हुई
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार चुनाव को प्रवासी मजदूरों के वोट करेंगे प्रभावित
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रंप अगले सप्ताह रैली के साथ चुनाव प्रचार अभियान फिर से शुरू करेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑडियो पर सियासत: सीएम शिवराज बोले- पापियों का विनाश पुण्य का काम
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रीलंका में संसदीय चुनाव 5 अगस्त को