कैलिफोर्निया : 21 जगह भयंकर आग की लपटों से जूझ रहे 13,800 दमकलकर्मी

California: 13,800 firefighters battling severe flames at 21 places
कैलिफोर्निया : 21 जगह भयंकर आग की लपटों से जूझ रहे 13,800 दमकलकर्मी
कैलिफोर्निया : 21 जगह भयंकर आग की लपटों से जूझ रहे 13,800 दमकलकर्मी
हाईलाइट
  • कैलिफोर्निया : 21 जगह भयंकर आग की लपटों से जूझ रहे 13
  • 800 दमकलकर्मी

सैन फ्रांसिस्को, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया के चारों ओर जंगलों में लगी 21 भयंकर आग पर काबू पाने के लिए 13,800 से अधिक अग्निशामक निरंतर जूझ रहे हैं।

अधिकारियों के हवाले से इसकी जानकारी मिली है।

हालिया मिली जानकारी के मुताबिक, कैलिफोर्निया के वानिकी और अग्नि सुरक्षा विभाग (कैल फायर) ने कहा कि अगस्त में मेंडोकिनो नेशनल फॉरेस्ट में 37 अलग-अलग जगहों पर लगी जटिल आग थमने का नाम नहीं ले रही है और अब यह 1,024,092 एकड़ तक फैल गई है, जिनमें से 67 प्रतिशत तक आग तो शनिवार सुबह फैली है।

आग की इन्हीं लपटों की चपेट में फिलहाल मेंडोकिनो, हम्बोल्ट, ट्रिनिटी, तेहमा, ग्लेन, लेक और कोलुसा जैसी जगहें झुलस रही हैं।

अगस्त में जंगलों में आग लगने की यह घटना उस वक्त शुरू हुई, जब 18-20 अगस्त के बीच गरज के साथ बूंदाबांदी हुई थी।

बिजली कड़कने के चलते 37 अलग-अलग जगहों में यह आग फैल गई, इनमें से कुछ तो खुद-ब-खुद ही बुझ गई, लेकिन कुछ लपटें फैलती चली गईं और कुल मिलाकर इसने भयंकर रूप ले लिया।

एएसएन/एसजीके

Created On :   11 Oct 2020 12:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story