फ्रांस में बस स्टॉप के अंदर घुसी बेकाबू कार, एक की मौत

car hits people at Marseille bus stop, One dead
फ्रांस में बस स्टॉप के अंदर घुसी बेकाबू कार, एक की मौत
फ्रांस में बस स्टॉप के अंदर घुसी बेकाबू कार, एक की मौत

डिजिटल डेस्क, मार्सेल। दक्षिणी पूर्वी फ्रांस के मार्सेल शहर में सोमवार को एक बेकाबू कार बस स्टॉप पर खड़े लोगों के बीच जा घुसी। जिसमें एक युवक की जान चली गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है। इमरजेंसी सर्विस की टीम मौके पर मौजूद है। पुलिस ने घटनास्थल से ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने लोगों को ओल्ड पोर्ट एरिया में जाने से मना किया है।

फ्रांस की सिटी मार्सेल में एक और बस के स्टॉपेज पर खड़े लोगों को भी टक्कर मारने की खबर आ रही है। फ्रांस टीवी इन्फो वेबसाइट के मुताबिक, दूसरा हादसा वैलेनटाइन के 11 डिस्ट्रिक्ट में और पहला हादसा 13 डिस्ट्रिक्ट में हुआ, जहां किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। पुलिस के मुताबिक अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि इस घटना के पीछे ड्राइवर का मकसद क्या था। पुलिस ने अभी तक यह भी साफ नहीं किया है कि यह आतंकी हमला था या सिर्फ एक हादसा था।

Created On :   21 Aug 2017 5:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story