जान से मारने की धमकी पर भारतीय दंपति के खिलाफ दुबई में मुकदमा

- जान से मारने की धमकी पर भारतीय दंपति के खिलाफ दुबई में मुकदमा
दुबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। दुबई की एक अदालत में एक भारतीय दंपति के खिलाफ मुकदमा शुरू किया गया है। दंपति ने कंपनी के मालिक को जान से मारने की धमकी दी थी।
गल्फ न्यूज के मुताबिक, 36 वर्षीय भारतीय ने अपने कंपनी मालिक को और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी। कंपनी मालिक से उसकी मांग थी कि उसके ऊपर दर्ज भगोड़ा केस वापस लिया जाए।
36 वर्षीय भारतीय की पत्नी ने भी कंपनी मालिक को वाट्सएप मैसेज के जरिए अपमानित किया था।
दस्तावेजों के मुताबिक, 40 वर्षीय भारतीय बिजनेसमैन ने अल रशीदिया पुलिस स्टेशन में फरवरी में मामला दर्ज कराया था।
बिजनेसमैन ने कहा कि 36 वर्षीय युवक हमारी कंपनी में काम करता था और छह महीना पहले उसके खिलाफ मामला तब दर्ज करवाया, जब उसने ड्यूटी पर आना बंद कर दिया। बाद में पता चला कि वह किसी दूसरी कंपनी में काम करने लगा है।
--अईएएनएस
Created On :   13 July 2020 7:04 PM IST