चीन : ग्रामीण क्षेत्रों में 2.9 लाख किलोमीटर हाइवे का सुधार व निर्माण पूरा

बीजिंग, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन में ग्रामीण क्षेत्रों में 2.9 लाख किलोमीटर हाइवे का सुधार व निर्माण किया गया है। अचल संपत्तियों में पूंजी-निवेश की रकम 32 खरब युआन तक पहुंच गई। ईटीसी उपयोगकर्ताओं की संख्या 19.2 करोड़ तक पहुंच गई।
चीनी राष्ट्रीय यातायात व परिवहन कार्य सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हुआ। यातायात व परिवहन मंत्रालय की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के सचिव यांग छ्वेनथांग, मंत्री ली श्याओफंग ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
सम्मेलन में ली श्याओफंग ने कहा कि यातायात व परिवहन की उच्च गुणवत्ता वाला विकास स्थिरता से किया जा रहा है। देश की महत्वपूर्ण रणनीति की सेवा देने में कारगर भूमिका अदा की गई। राजमार्ग के प्रांतीय सीमा टोल स्टेशनों को रद्द करने की पूरी कोशिश की गई। यातायात व परिवहन में उच्चस्तरीय खुलेपन को बढ़ावा दिया गया। स्मार्ट यातायात व हरित यातायात का विकास सुव्यवस्थित रूप से चल रहा है और सुरक्षित उत्पादन की स्थिति भी स्थिर रही।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   26 Dec 2019 8:31 PM IST