चीन ने अमेरिका से कहा- हम कोल्ड वॉर नहीं चाहते, हमारी ताकत को कम न आंके

China Accuses Us Of Cold War Mentality With New Nuclear Policy
चीन ने अमेरिका से कहा- हम कोल्ड वॉर नहीं चाहते, हमारी ताकत को कम न आंके
चीन ने अमेरिका से कहा- हम कोल्ड वॉर नहीं चाहते, हमारी ताकत को कम न आंके

डिजिटल डेस्क, पेइचिंग। चीन ने अमेरिका को नसीहत देते हुए कहा कि उसे शीत युद्ध की मानसिकता से बाहर आना चाहिए। चीन का कहना है कि अमेरिका उसकी सैन्य ताकत को कम न आंकें। चीन ने यह टिप्पणी वॉशिंगटन की ओर से शुक्रवार को अपनी न्यूक्लियर क्षमताओं को बढ़ाने को लेकर जारी किए गए डॉक्युमेंट के बाद की।

चीन के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि शांति और विकास के मुद्दा दुनिया में स्थायी है। अमेरिका को शांति के सिद्धांत पर काम करना चाहिए।

बता दें कि रूस भी अमेरिका की ओर से छोटे परमाणु हथियारों को विकसित करने की कवायद की निंदा कर चुका है। रूस ने दोनों देशों के बीच इससे तनाव बढ़ने का खतरा बताया। रूस का कहना है कि अमेरिका का यह प्रयास विवादों को उकसाने वाला है।

चीन ने कहा कि अमेरिका को उसके साथ आना चाहिए। चीन के मुताबिक दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध से क्षेत्र में स्थिरता पैदा हो सकेगी। चीन ने अमेरिका पर खुद का गलत आकलन करने का आरोप लगाया। चीन का कहना है कि उसकी नीति हमेशा से परमाणु हथियारों के विकास को सीमित करने की रही है। चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अमेरिका अपनी शीत युद्ध की मानसिकता को खत्म करेगा।"

Created On :   4 Feb 2018 6:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story