चीन और सिंगापुर के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू

China and Singapore start joint military exercises
चीन और सिंगापुर के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू
चीन और सिंगापुर के बीच संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू
हाईलाइट
  • वर्तमान सैन्याभ्यास 13 दिनों तक चलेगा
  • जिसमें सिंगापुर और चीन के कुल 240 सैनिक भाग ले रहे हैं
  • चीन और सिंगापुर की थल सेना के बीच सहयोग-2019 नाम का संयुक्त सैन्याभ्यास शनिवार को सिंगापुर में शुरू हुआ
बीजिंग, 28 जुलाई (आईएएनएस)। चीन और सिंगापुर की थल सेना के बीच सहयोग-2019 नाम का संयुक्त सैन्याभ्यास शनिवार को सिंगापुर में शुरू हुआ। वर्तमान सैन्याभ्यास 13 दिनों तक चलेगा, जिसमें सिंगापुर और चीन के कुल 240 सैनिक भाग ले रहे हैं।

बताया जाता है कि वर्तमान सैन्याभ्यास का विषय शहर में आतंकवाद विरोध पर केंद्रित है, जिसमें मकान तोड़ना, चेतावनी खोज, चिकित्सा और बचाव आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उद्देश्य है कि तकनीकी आदान-प्रदान कर के दोनों सेनाओं के बीच आपसी विश्वास का आधार मजबूत होगा और दोनों देशों के बीच परंपरागत मित्रता बढ़ाई जाएगी।

चीनी पक्ष के नेता ल्यू च्या ने कहा कि चीन और सिंगापुर के बीच मित्रता प्राचीन है। आशा है कि वर्तमान कार्यक्रम के जरिए दोनों देशों की सेनाएं आदान-प्रदान करेंगी और आपसी समझ गहरा करेंगी ताकि सहयोग का नया अध्याय जोड़ा जाएगा।

सिंगापुर पक्ष के नेता फ्रेडरिक चू ने कहा कि वर्तमान संयुक्त सैन्याभ्यास का उद्देश्य एक दूसरे से सीखने के जरिए सैनिकों की क्षमता बढ़ाई जाएगी और सेनाओं के बीच सहयोग एक नए स्तर पर पहुंचाया जाएगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

--आईएएनएस

Created On :   28 July 2019 4:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story