चीन की पेशकश, खाड़ी विवाद निपटाने के लिए करेगा मध्यस्थता

डिजिटल डेस्क,बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री ने कतर और 4 अरब देशों से अपने राजनयिक संकट को खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्यों के साथ बातचीत के जरिए हल करने को कहा है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने बीजिंग में गुरुवार को अपने कतर समकक्ष के साथ हुई बैठक के बाद यह बयान दिया। संयुक्त अरब अमीरात के एक वरिष्ठ अधिकारी के साथ हुई बातचीत के एक दिन बाद यह बैठक हुई।
ईरान के साथ समझौते और इस्लामी कट्टरपंथी समूहों को धन मुहैया करवाने का आरोप लगाते हुए 5 जून को यूएई, सउदी अरब, बहरीन और मिस्र ने कतर के साथ एक राजनयिक संबंध समाप्त कर दिए थे। दोहा इन आरोपों से इनकार करता रहा है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने वांग के हवाले से कहा कि सभी पक्षों को संयम बनाए रखना चाहिए और जल्द से जल्द आमने-सामने बातचीत करनी चाहिए। ताकि स्थिति को और खराब होने से रोका जा सके। राजनीतिक और कूटनीतिक माध्यमों के जरिए सकंट का समाधान कर सकारात्मक संदेश भेजा जाए और जीसीसी की भूमिका को आश्वस्त किया जाए। वांग ने कहा कि चीन मौजूदा विवाद में कुवैत की मध्यस्थता की भूमिका की समर्थन करता है और वार्ता के जरिए शांति स्थापित करने के लिए यदि हुआ तो एक रचनात्मक भूमिका निभाने को भी तैयार है।
Created On :   21 July 2017 11:41 AM IST