चीन-आसियान ऑटोमोबाइल उद्योग एक्सपो शुरू

China-ASEAN Automobile Industry Expo Starts
चीन-आसियान ऑटोमोबाइल उद्योग एक्सपो शुरू
चीन-आसियान ऑटोमोबाइल उद्योग एक्सपो शुरू

बीजिंग, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। नौवां चीन-आसियान (ल्यूचो) ऑटोमोबाइल उद्योग एक्सपो 18 सितंबर को क्वांगशी ल्यूचो शहर में शुरू हुआ। चीन और आसियान ऑटोमोबाइल उद्योग के बीच गहन सहयोग पर चर्चा के लिए चीन, मलेशिया, फिलीपींस, पोलैंड और अन्य देशों के मेहमान बैठक में शामिल हुए।

उसी दिन, यहां पर 300 से अधिक मॉडल प्रदर्शन पर थे, जिसमें वीआर उपकरण और फॉर्मूला स्टूडेंट रेसिंग कारों जैसे नए प्रकार के उपकरण भी शामिल हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   20 Sept 2019 12:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story