- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- China: Demonstration of the highest tram in the world
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन : विश्व में सबसे ऊंचाई वाली ट्राम का प्रदर्शन

बीजिंग, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व में सबसे ऊंचाई वाली ट्राम का प्रदर्शन लाइन यानी पश्चिमी चीन के छींगहाई प्रांत के हाईशी स्टेट के दलींगहा शहर में नई ऊर्जा ट्राम प्रदर्शन लाइन और इसकी सहायक परियोजना का निर्माण पूरा हो गया है।
यह परियोजना वर्ष 2016 के नवम्बर में शुरू हुई थी, जो पश्चिमी चीन में बनी पहली आधुनिक ट्राम लाइन मानी जाती है। 15.3 किलोमीटर लम्बी इस ट्राम लाइन के 19 स्टेशन और एक आधार उपलब्ध हैं, जो रेल स्टेशन, शहरी क्षेत्र और पुराने नगर से जुड़ता है। साथ ही इस ट्राम लाइन के निर्माण से दलींगहा शहर में पर्यटन के विकास को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।