- जर्मनी से लाएंगे 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, अस्पतालों में लगाए जाएंगे- रक्षा मंत्रालय
- यूपीः मुख्तार अंसारी से 26 अप्रैल को पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, टीम जाएगी बांदा
- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
चीन : विश्व में सबसे ऊंचाई वाली ट्राम का प्रदर्शन

बीजिंग, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व में सबसे ऊंचाई वाली ट्राम का प्रदर्शन लाइन यानी पश्चिमी चीन के छींगहाई प्रांत के हाईशी स्टेट के दलींगहा शहर में नई ऊर्जा ट्राम प्रदर्शन लाइन और इसकी सहायक परियोजना का निर्माण पूरा हो गया है।
यह परियोजना वर्ष 2016 के नवम्बर में शुरू हुई थी, जो पश्चिमी चीन में बनी पहली आधुनिक ट्राम लाइन मानी जाती है। 15.3 किलोमीटर लम्बी इस ट्राम लाइन के 19 स्टेशन और एक आधार उपलब्ध हैं, जो रेल स्टेशन, शहरी क्षेत्र और पुराने नगर से जुड़ता है। साथ ही इस ट्राम लाइन के निर्माण से दलींगहा शहर में पर्यटन के विकास को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस