मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रयास पर चीन ने फिर फंसाया पेच

डिजिटल डेस्क, पेइचिंग। चीन ने एक बार फिर मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी की सूची में डालने के प्रयास पर पेंच फंसा दिया है। पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अजहर को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन वैश्विक आतंकवादी की सूची में डालने क तैयारी कर रहे थे। जिसपर चीन ने अड़ंगा डाल दिया है। इस मुद्दे पर चीन ने कहा है कि अभी इस मुद्दे पर आम सहमति नहीं बन पाई है।
बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद को अमेरिका पहले ही प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची में डाल चुका है। चीन ने अगस्त में फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन समर्थित प्रस्ताव पर तकनीकी रोक को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया था। यह पहली बार नहीं है, चीन ने फरवरी में भी ऐसा किया था। पिछले साल चीन ने इसी कमिटी के सामने भारत के आवेदन पर अड़ंगा लगाया था। चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने तकनीकी रोक इसलिए लगाई थी ताकि कमिटी और मेंबर्स को इस मुद्दे पर विचार के लिए अधिक समय मिले, लेकिन अभी भी आम सहमित नहीं बन पाई है।"
चीन के बचाव में उन्होंने कहा, उन्होंने कहा, "हम कमिटी के फैसलों और इसकी प्रक्रिया का अनुसरण करते रहेंगे। उनके देश का ऐक्शन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 कमिटी के प्रभाव और संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए है। चीनी प्रवक्ता के बयान से यह संकेत मिलता है कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के दूसरे कार्यकाल में भी चीन अजहर के मुद्दे पर भारत और अमेरिका सहित दूसरे देशों के प्रयासों पर वीटो लगाता रहेगा। चीन ने पूर्व में भारत से कहा था कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान से सीधी बात करे।
यह लगातार दूसरा साल है जब चीन ने इस प्रस्ताव को ब्लॉक किया है। पिछले साल चीन ने इसी कमिटी के सामने भारत के आवेदन पर अड़ंगा लगाया था।
Created On :   2 Nov 2017 8:54 PM IST