अपने ही बीवी-बच्चे को कार से कुचलकर भागा, पता चला तो फूट-फूटकर रोया

डिजिटल डेस्क, शेडोंग(चीन)। शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाना कितना घातक शाबित हो सकता है, यह तो वही बता सकता है, जिसने हादसे में अपना सबकुछ गंवा दिया हो। ऐसा ही एक हादसा पूर्वी चीन के शेडोंग शहर में एक आदमी के साथ हुआ है। वह शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था, इसी दौरान उसने कार पर अपना नियंत्रण खोते हुए स्कूटर पर जा रहे एक महिला और बच्चे को कुचल दिया। हादसे के बाद आरोपी चाहता तो महिला और बच्चे को अस्पताल ले जाकर बचा सकता था, मगर वह भाग निकला।
इस घटना में सबसे बड़ी बात यह रही है कि आरोपी ड्राइवर ने जिस महिला और बच्चे को कार से कुचला था, यह उसी की पत्नी और बेटा था। इसका खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और फिर अस्पताल लेकर आई। यहां आरोपी ड्राइवर दोनों को देखकर सन्न रह गया और फिर फूट-फूटकर रोने लगा। वह नहीं जानता था कि उसने सड़क पर जिसको टक्कर मारी है, वह उसी की पत्नी और बेटा है।
जानकारी के अनुसार पूर्वी चीन के शेडोंग में झांग नाम का शख्स रात को अपनी गाड़ी लेकर निकला और रास्ते में स्कूटर सवार एक महिला और बच्चे को टक्कर मार दी। महिला और बच्चा जख्मी हालत में वहीं सड़क पर पड़े तड़पते रहे। इसके बाद वहां की इमर्जेंसी सर्विस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे की मौत हो गई, वहीं महिला आईसीयू में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। पुलिस ने झांग को हादसे वाली रात में ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस की पूछताछ में झांग ने रोते हुए घटना वाली रात की सारी सच्चाई बताई। पुलिस को बताया कि वह अपनी बीवी और बच्चे के साथ एक रिश्तेदार के यहां डिनर पर गए थे। इसके बाद वह गाड़ी में वहां से निकला, जबकि उसकी बीवी स्कूटर पर बेटे को लेकर निकली। वह बुरी तरह नशे में था और इसी हालत में उसने स्कूटर सवार अपनी बीवी और बच्चे को टक्कर मार दी।
Created On :   1 April 2018 5:57 PM IST