चीन-किर्गिजस्तान सहयोग-2019 संयुक्त अभ्यास उरूमची में आयोजित

इस बार का संयुक्त आतंकवाद रोधी अभ्यास किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ नहीं है। चीन-किर्गिजस्तान सहयोग-2019 संयुक्त आतंकवाद रोधी अभ्यास 10 दिन तक चलेगा।
चीनी जन सशस्त्र पुलिस बलों के उप कमांडर यांग क्वांगयुए ने परिचय देते हुए कहा कि आशा है इस संयुक्त अभ्यास के जरिए हम मुश्किलों को दूर करेंगे, मित्रता को बढ़ावा देंगे, सहयोग को गहन करेंगे, लगातार विशेष बलों की आतंकवाद रोधी क्षमता को उन्नत करेंगे। गौरतलब है कि यह अभ्यास किसी तीसरे देश या क्षेत्र के खिलाफ नहीं है।
किर्गिजस्तान के राष्ट्रीय गार्ड के उप कमांडर व चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि वर्तमान में आतंकवाद की रोकथाम व प्रहार विश्व में एक ध्यानाकर्षक बात बन चुकी है। इस बार के संयुक्त अभ्यास का लक्ष्य दोनों देशों के आतंकवाद रोधी विशेष बलों के बीच सहयोग को मजबूत करना और एक साथ आतंकवाद रोधी क्षमता को उन्नत करना है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   7 Aug 2019 9:30 PM IST