चीन : रविंद्रनाथ टैगोर के 159वें जन्मदिन पर मुक्तोधारा नाटक का मंचन
बीजिंग, 9 मई (आईएएनएस)। भारत के प्रसिद्ध लेखक और कवि रविंद्रनाथ टैगोर के 159वें जन्मदिन के मौके पर पेइचिंग विश्वविद्यालय के टैगोर गाइड पाठ्यक्रम ने ऑनलाइन मुक्तोधारा नाटक का मंचन किया। चीन के तीन विश्वविद्यालयों से आए टैगोर शोधकर्ताओं और प्रेमियों ने बांग्ला, अंग्रेजी, जापानी, चीनी, तिब्बती, मंगोलियन, उइघुर आदि दस भाषाओं द्वारा टैगोर के प्रसिद्ध नाटक मुक्तोधारा का मंचन किया। लगभग 300 श्रोताओं ने नाटक मंचन देखा।
चीन व भारत के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर इसका आयोजन किया गया। इस से लोग भारतीय प्रसिद्ध लेखक टैगोर को याद करने के साथ-साथ विश्व में कोविड-19 महामारी के प्रकोप की पृष्ठभूमि में वैश्विक जनता से एक साथ महामारी का मुकाबला करने और मुश्किलों को दूर करने की अपील भी की।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
Created On :   9 May 2020 7:00 PM IST