दावोस में मोदी के भाषण को चीन ने सराहा, कहा- मोदी ने दावोस में सही मुद्दों को उठाया

China praised Modis speech in Davos, says, Modi raised right issues
दावोस में मोदी के भाषण को चीन ने सराहा, कहा- मोदी ने दावोस में सही मुद्दों को उठाया
दावोस में मोदी के भाषण को चीन ने सराहा, कहा- मोदी ने दावोस में सही मुद्दों को उठाया

डिजिटल डेस्क, पेइचिंग। दावोस में वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की बैठक के उद्घाटन सत्र में पीएम मोदी के भाषण की चीन ने तारीफ की है। चीन ने कहा है, भारत के प्रधानमंत्री ने संरक्षणवाद के खिलाफ बोला है। यह बात विश्व पटल पर रखी जाना जरुरी थी। चीन ने यह भी कहा है कि भारतीय पीएम ने ग्लोबलाइजेशन को आज के समय की जरुरत बताया और यह वाकई सही बात है।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुवा चुनयिंग ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "दावोस में पीएम मोदी ने सही मुद्दों को उठाया। उन्होंने संरक्षणवाद के खिलाफ बोला है, जो कि जरुरी था। देशों के बीच दरारें बढ़ती जा रही है और यह ग्लोबलाइजेशन को कमजोर बनाता है। दुनिया के देशों में दरारों को कम कर ग्लोबलाइजेशन को मजबूत बनाने की जरुरत है। यह सभी देशों के हितों को पूरा करता है। वर्तमान में संरक्षणवाद के खिलाफ लड़ने और ग्लोबलाइजेशन का समर्थन करने के लिए चीन भारत के साथ है।" हुवा चुनयिंग ने यह भी कहा कि चीन ग्लोबलाइजेशन की प्रकिया को और मजबूत करने के लिए भारत और अन्य देशों के साथ काम करने में विश्वास रखता है।

बता दें कि दावोस में विश्व आर्थिक मंच से दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की दुनियाभर में चर्चा हो रही है। मोदी ने अपने इस भाषण में ग्लोबलाइजेशन को मजबूत करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था, "आज बहुत से देश आत्मकेंद्रित होते जा रहे हैं। देशों के बीच दरारें बढ़ रही है जो कि भविष्य के लिए ठीक नहीं है। वसुधैव कुंटुंबकम की भावना आज दरारों और दूरियों को मिटाने के लिए सार्थक और प्रांसगिक हैं। हमें इन दरारों और दीवारों को खत्म करना होगा।" उन्होंने कहा था कि संरक्षणवाद यानी दुनिया के लिए अपने दरवाजे बंद करने की नीति का नया चलन आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन से भी ज्यादा खतरनाक है।

Created On :   24 Jan 2018 10:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story