चीन तूफान हैशन से निपटने की तैयारी में जुटा

China prepares to deal with storm Hashan
चीन तूफान हैशन से निपटने की तैयारी में जुटा
चीन तूफान हैशन से निपटने की तैयारी में जुटा
हाईलाइट
  • चीन तूफान हैशन से निपटने की तैयारी में जुटा

बीजिंग, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन के जिलिन प्रांत में मंगलवार को तूफान हैशन के दस्तक देने की आशंका है जिसके मद्देनजर स्थानीय अधिकारियों ने नुकसान को कम करने के लिए अपनी तैयारियां बढ़ा दी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ये प्रांत बाढ़, पर्वतीय क्षेत्र में मूसलाधार बारिश और जलभराव के खतरे का सामना कर रहा है, क्योंकि पिछले तूफान के आने पर हुई बारिश के कारण मिट्टी पहले ही काफी गीली है।

प्रांत ने 13 करोड़ युआन (1.894 करोड़) से अधिक की आपातकालीन आपूर्ति तैयार की है और पूरे प्रांत में आपातकालीन आपूर्ति के साथ 70 गोदामों की व्यवस्था की है।

जिलिन ने 1,900 से अधिक आपातकालीन प्रतिक्रिया और बचाव दल और आपदा राहत के लिए 23 करोड़ युआन का एक विशेष कोष भी स्थापित किया है।

इस वर्ष का आठवां और नौवां तूफान बावी और मयस्क, दोनों चीन के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में तेज बारिश और हवा लेकर आए थे जिससे एक महीने से भी कम समय में क्षेत्र को प्रभावित करने वाला हैशन तीसरा तूफान बन गया है।

वीएवी-एसकेपी

Created On :   7 Sept 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story