चीन विभिन्न देशों के साथ विश्व आर्थिक मंदी का मुकाबला करने को तैयार
बीजिंग, 23 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने विश्व मुद्रा कोष की अध्यक्ष क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा के साथ मुलाकात की। ली खछ्यांग ने कहा कि चीन विश्व मुद्रा कोष के साथ सहयोग गहराने के साथ साथ विभिन्न देशों के साथ विश्व आर्थिक और व्यापारिक मंदी का मुकाबला करना चाहता है, ताकि विकास की शक्ति बढ़ सके।
ली खछ्यांग ने कहा कि दुनिया की मुख्य आर्थिक शक्ति होने के नाते चीन की अर्थव्यवस्था सतत बनी हुई है, लेकिन इसमें दबाव फिर भी मौजूद है। चीन सुधार और खुलेपन के जरिए बाजार की जीवन शक्ति का प्रोत्साहन करेगा। चीन लगातार बैंकिंग, बीमा और प्रतिभूति में खुलेपन का विस्तार करेगा और चीनी मुद्रा रनमिनपी की विनियम दर उचित स्तर पर कायम रहेगा।
जॉर्जीएवा ने कहा कि विश्व मुद्रा कोष खुलेपन का विस्तार करने और बहुपक्षवाद की रक्षा करने पर चीन की प्रशंसा करता है। विश्व मुद्रा कोष चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करना चाहता है, ताकि विश्व अर्थव्यवस्था का अनवरत विकास बढ़ाया जा सके।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   23 Nov 2019 9:00 PM IST