चीन ने नानचिंग नरसंहार पीड़ितों को याद किया

China remembers victims of Nanching Massacre
चीन ने नानचिंग नरसंहार पीड़ितों को याद किया
चीन ने नानचिंग नरसंहार पीड़ितों को याद किया

बीजिंग, 13 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी और राज्य परिषद ने शुक्रवार को पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत के नानचिंग शहर में नानचिंग नरसंहार पीड़ितों का स्मरण किया। पार्टी की पोलित ब्यूरो के सदस्य और प्रचार विभाग के प्रमुख ह्वा खुनमिंग ने स्मृति समारोह में हिस्सा लिया।

स्मृति समारोह में सैन्य ऑर्केस्ट्रा पर सभी उपस्थितों ने राष्ट्रीय धुन गाई। इसके बाद लोगों ने नानचिंग नरसंहार पीड़ितों के लिए मौन धारण किया। उसी समय पूरे शहर में अलर्ट अलार्म बजाया गया, सड़कों पर कारों ने हॉर्न बजाना शुरू किया और सफर कर रहे लोगों ने भी शोक जताया।

स्मृति समारोह में ह्वांग खुनमिंग ने कहा कि स्मृति समारोह में हम नानचिंग नरसंहार के पीड़ितों को याद करते हुए चीनी जनता के जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध में अपना बलिदान देने वालों और इस आक्रमण विरोधी युद्ध में शहीद होने वाले दोस्तों को याद कर रहे हैं। चीनी जनता इतिहास को याद कर शांति से प्यार करने और अविचल शांतिपूर्ण विकास का रास्ता अपनाने की पवित्र अभिलाषा व्यक्त करती है।

ह्वांग खुनमिंग ने कहा कि नए चीन की स्थापना के बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व में चीनी जनता ने राष्ट्रीय विकास करने में उज्ज्वल उपलब्धियां हासिल की हैं। आज कोई भी शक्ति चीन के विकास का कदम नहीं रोक सकती। हम राष्ट्र के पुनरुत्थान के लिए अथक प्रयास करेंगे।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   13 Dec 2019 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story