अमेरिकी राजनयिकों पर चीन ने उठाया जवाबी कदम

China retaliated against American diplomats
अमेरिकी राजनयिकों पर चीन ने उठाया जवाबी कदम
अमेरिकी राजनयिकों पर चीन ने उठाया जवाबी कदम

बीजिंग, 7 दिसम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका द्वारा चीनी राजनयिकों पर लगाए गए प्रतिबंध के मद्देनजर चीन ने जवाबी कदम उठाते हुए अमेरिकी राजनयिकों पर प्रतिबंध का जवाबी कदम उठाया।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छूनइंग ने कहा कि इस वर्ष अक्टूबर में अमेरिकी राज्य परिषद ने अमेरिका स्थित चीनी राजनयिक कर्मियों पर प्रतिबंध लगाया। इसके जवाब में चीन ने 4 दिसंबर को चीन स्थित अमेरिकी दूतावास को नोट जारी किया कि उसी दिन से चीन ने अमेरिका के खिलाफ समान व्यवहार करना शुरू किया।

ह्वा छूनइंग ने कहा कि चीन लगातार चीन स्थित अमेरिका समेत विभिन्न देशों के राजनयिक अधिकारियों को चीन में कानून के अनुसार सामान्य आधिकारिक कार्रवाई करने का समर्थन देता है, और आवश्यक सुविधाएं भी देता है। लेकिन इस वर्ष के अक्टूबर में अमेरिकी राज्य परिषद ने अमेरिका स्थित चीनी राजनयिक अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया।

ह्वा के अनुसार, हमने फिर एक बार अमेरिका से अपनी गलती को ठीक करने, संबंधित फैसले को बदलने, और अमेरिका स्थित चीनी राजनयिक अधिकारियों को आधिकारिक कार्रवाई करने में समर्थन व सुविधाएं देने का आग्रह किया।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   7 Dec 2019 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story