चीन : स्व-निर्मित उच्च कार्य क्षमता वाले रिमोट सेंसिंग विमान की सेवा शुरू

China: Self-built Remote Sensing Aircraft Launches Service
चीन : स्व-निर्मित उच्च कार्य क्षमता वाले रिमोट सेंसिंग विमान की सेवा शुरू
चीन : स्व-निर्मित उच्च कार्य क्षमता वाले रिमोट सेंसिंग विमान की सेवा शुरू

बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)। चीन में स्व-निर्मित दूसरे शिनचो 60 रिमोट सेंसिंग विमान की डिलिवरी का समारोह बुधवार को पश्चिमोत्तर चीन के शानशी प्रांत की राजधानी शीआन में आयोजित हुआ।

अभी तक चीन के स्व-निर्मित इस तरह के दो विमानों को चीनी विज्ञान अकादमी को वितरण किया गया। तकनीकी मापदंड से देखा जाए तो शिनचो 60 रिमोट सेंसिंग विमान की कार्य क्षमता विश्व के प्रगतिशील स्तर तक पहुंच गई।

एरियल रिमोट सेंसिंग का प्रयोग आपातकालीन सुरक्षा, राहत, कृषि और जल संरक्षण आदि क्षेत्रों में व्यापक तौर पर किया जाता है। दोनों शिनचो 60 रिमोट सेंसिंग विमानों की सेवा शुरू होने के बाद वैज्ञानिक अनुसंधानकर्ता इसका पूर्ण इस्तेमाल कर सकेंगे। विमानों पर प्रगतिशील ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग और माइक्रोवेव रिमोट सेंसिंग आदि उपकरण लगाया जाने के बाद देश में पृथ्वी प्रणाली विज्ञान अनुसंधान का कारगर तकनीकी साधन बन जाएगा। इसके साथ ही यह एक अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंच भी है, जिससे पृथ्वी परिवर्तन के अनुसंधान के लिए वैज्ञानिक डेटा पेश किया जा सकता है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   28 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story