बॉर्डर पर तनाव: जी-20 मीट में मोदी से नहीं मिलना चाहते चीनी राष्ट्रपति

China speaks of Sikkim controversy, atmosphere for meeting Shi and Modi is not right
बॉर्डर पर तनाव: जी-20 मीट में मोदी से नहीं मिलना चाहते चीनी राष्ट्रपति
बॉर्डर पर तनाव: जी-20 मीट में मोदी से नहीं मिलना चाहते चीनी राष्ट्रपति

डिजिटल डेस्क,बीजिंग. सिक्किम बॉर्डर पर तनाव के बीच चीन ने गुरूवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति शी जिन फिंग और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता के लिए मौजूदा माहौल सही नहीं है। हालांकि दोनों नेता शुक्रवार को होने वाले ब्रिक्स देशों की बैठक में भाग लेंगे।  

जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में शुक्रवार से शुरू हो रहे शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले चीनी विदेश मंत्रालय की तरफ से ये बयान आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गतिरोध को खत्म करने के लिए दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच हैम्बर्ग में बैठक हो सकती है। वहीं ये भी मुमकिन है कि मोदी और जिन फिंग जी20 सम्मेलन के इतर बातचीत करके सिक्किम सीमा पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच जारी टकराव को खत्म कर सकते हैं।

हैम्बर्ग में शुक्रवार से शुरू हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले चीनी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने उम्मीद जताई कि भारत विवादित सीमा से अपनी सेना पीछे हटाकर तुरंत हालात सामान्य करने की दिशा में कदम उठा सकता है। हालांकि, प्रवक्ता ने ये साफ किया कि शुक्रवार को ब्रिक्स देशों के नेताओं की मीटिंग होगी। इसमें मोदी और जिनफिंग हिस्सा लेने वाले हैं। 

गौरतलब है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच सिक्किम सेक्टर में गतिरोध जारी है। चीन द्वारा सिक्किम सीमा के नजदीक सड़क बनाने की कोशिश किए जाने के बाद चीन और भारत के बीच पिछले 19 दिनों से टकराव चल रहा है। यह विवाद भूटान-चीन-भारत सीमा पर स्थित डोकलाम क्षेत्र में है। इस इलाके का भारतीय नाम डोक ला है, जबकि भूटान इसे डोकलाम और चीन इसको डोंगलांग कहता है।

Created On :   6 July 2017 3:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story