चीन जीरो-कोविड नीति पर कायम है

China sticks to zero-covid policy
चीन जीरो-कोविड नीति पर कायम है
महामारी रोकथाम चीन जीरो-कोविड नीति पर कायम है
हाईलाइट
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 16 प्रांतों से 40 हजार से अधिक चिकित्सकों को शांगहाई भेजा है

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के प्रवक्ता मी फंग ने 12 अप्रैल को आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि इन दिनों चीन में महामारी का फैलाव जारी है। महामारी की रोकथाम अहम चरण में है। जीरो-कोविड नीति पर कायम रहते हुए विश्वास मजबूत कर रोकथाम के कदमों का कार्यांवयन करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि न्यूक्लिक एसिड टेस्ट, वर्गाकार कक्ष अस्पताल के निर्माण, संक्रमित लोगों के इलाज को तेज करना होगा। इसके साथ ही जोखिम प्रबंधन मजबूत करने के अलावा नागरिकों की चिंता को दूर करने की आवश्यकता है।

मी फंग ने कहा कि व्यक्तिगत सुरक्षा करनी होगी। नागरिकों में, विशेषकर बुजुर्गों में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अब तक राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने 16 प्रांतों से 40 हजार से अधिक चिकित्सकों को शांगहाई भेजा है।

(आईएएनएस)

Created On :   12 April 2022 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story