चीन 54 देशों को चिकित्सा सामग्रियों का निर्यात करेगा
बीजिंग, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, चीन चिकित्सा सामग्रियों के निर्यात को सीमित नहीं करेगा। 4 अप्रैल तक चीन ने 54 देशों और क्षेत्रों, 3 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ चिकित्सा सामग्रियों की वाणिज्यिक खरीदारी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
चीनी राष्ट्र परिषद के अधीन महामारी की संयुक्त रोकथाम संबंधी संवाददाता सम्मेलन में वाणिज्य मंत्रालय में च्यांग फान ने कहा कि चीन अपने देश में महामारी की रोकथाम और नियंत्रण कार्य को अच्छी तरह अंजाम देने के आधार पर संबंधित देशों और क्षेत्रों को यथासंभव समर्थन और सहायता देना चाहता है।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 4 अप्रैल तक 54 देशों और क्षेत्रों, तथा 3 अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने चीनी निगमों के साथ चिकित्सा सामग्रियों की वाणिज्यिक खरीदारी ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इनके अलावा, 74 देश और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठन चीनी निगमों के साथ वाणिज्यिक खरीदारी संबंधी वार्ता कर रहे हैं।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   6 April 2020 10:50 AM IST