पारिस्थितिकी वातावरण सुधारेगा चीन
बीजिंग, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीनी पारिस्थितिकी वातावरण ब्यूरो के प्रभारी श्वू बीच्यो ने कहा कि चीन पारिस्थितिकी वातावरण के सुधार को बेहतर करेगा और व्यापारिक माहौल को श्रेष्ठ बनाने को अहम कार्य मिशन बनाएगा, ताकि देश में वातावरण लाभांश, आर्थिक लाभांश और सामाजिक लाभांश पा सके ।
श्वू ने कहा कि चीनी केंद्रीय आर्थिक कार्य सम्मेलन में प्रदूषण की रोकथाम पर स्पष्ट मांग प्रस्तुत की। इस क्षेत्र में चीन अहम क्षेत्रों, अहम व्यवसायों और अहम समस्याओं पर नजर रखेगा और विभिन्न स्तरीय निगरानी व निपटारा करेगा। साथ ही चीन कानूनों व नियमावलियों की मापदंड व्यवस्था को परिपूर्ण बनाएगा और कानून के मुताबिक प्रदूषण का निपटारा करेगा। मापदंड कानून या नियमावलियां बनाते समय चीन सरकार समाज, उद्यमों या वाणिज्य संघों से मत सुनेगी और न्यायपूर्ण ढंग से कानून का कार्यान्वयन भी करेगी।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
Created On :   28 Dec 2019 10:30 PM IST