खाड़ी क्षेत्र में शांति, स्थिरता के लिए भूमिका निभाएगा चीन

China will play role for peace, stability in Gulf region
खाड़ी क्षेत्र में शांति, स्थिरता के लिए भूमिका निभाएगा चीन
खाड़ी क्षेत्र में शांति, स्थिरता के लिए भूमिका निभाएगा चीन
हाईलाइट
  • खाड़ी क्षेत्र में शांति
  • स्थिरता के लिए भूमिका निभाएगा चीन

बीजिंग, 7 जनवरी (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि चांग च्वन ने सोमवार को कहा कि ईरान और अमेरिका के बीच के तनाव के कारण मध्य पूर्व में फैले तनाव पर चीन की निगाह है। चीन की कोशिश इस वक्त मध्य पूर्व में हालात को बिगड़ने से बचाना है। सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य होने के नाते चीन इसके लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

चांग च्वन ने मीडिया से कहा कि चीनी स्टेट काउंसलर व विदेश मंत्री वांग यी ने रूस, फ्रांस और ईरान के विदेश मंत्रियों से फोन पर बातचीत की है। चीन अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में बल के प्रयोग का विरोध करता है। अमेरिका की एकतरफा सैन्य कार्यवाई ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नियमों का उल्लंघन किया है और क्षेत्रीय तनावपूर्ण परिस्थिति को बिगाड़ा है। चीन, अमेरिका से बल का दुरुपयोग न करने का आह्वान करता है और विभिन्न पक्षों से संयम रखकर वार्ता के जरिए समस्या का हल करने की अपील भी करता है। साथ ही उसका मानना है कि इराक की प्रभुसत्ता, स्वतंत्रता, एकता का सम्मान किया जाना चाहिए।

चांग च्वन ने कहा कि सुरक्षा परिषद को अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को प्राथमिकता देना चाहिए। सुरक्षा परिषद समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हालिया परिस्थिति में तनाव घटाने के लिए प्रयास करना चाहिए। चीन विभिन्न पक्षों से संपर्क को बरकरार रखकर व न्यायपूर्ण रुख अपनाकर मध्य-पूर्व के खाड़ी क्षेत्र की शांति और स्थिरता की रक्षा करना चाहता है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में अमेरिका ने सुरक्षा परिषद में इराक स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले पर बयान जारी करने की कोशिश की, लेकिन चीन, अमेरिका की निंदा को कतई स्वीकार नहीं करता है।

चांग च्वन ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय कानून के मुताबिक विदेशों में विभिन्न देशों की संस्थाओं की सुरक्षा का समर्थन करता है। लेकिन, अमेरिका की एकतरफा सैन्य कार्रवाई ने क्षेत्रीय परिस्थिति में तनाव पैदा किया है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   7 Jan 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story