चीन : शिनच्यांग ने वेवूर जाति की मुक्त यात्रा को कभी नियंत्रित नहीं किया

China: Xinchiang never controlled the free travel of the Wevoor race
चीन : शिनच्यांग ने वेवूर जाति की मुक्त यात्रा को कभी नियंत्रित नहीं किया
चीन : शिनच्यांग ने वेवूर जाति की मुक्त यात्रा को कभी नियंत्रित नहीं किया
हाईलाइट
  • चीन : शिनच्यांग ने वेवूर जाति की मुक्त यात्रा को कभी नियंत्रित नहीं किया

बीजिंग, 18 जुलाई (आईएएनएस)। शिनच्यांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग के उप निदेशक यालीखुन याखूफू ने बताया कि शिनच्यांग ने वेवूर जाति समेत विभिन्न जातियों की मुक्त यात्रा को कभी भी नियंत्रित नहीं किया ।

उन्होंने कहा कि चीन एक कानून शासित देश है। नागरिकों की शारीरिक मुक्ति और सीमा से प्रस्थान और आगमन के अधिकार की सुरक्षा की जाती है। अगर किसी पर अपराध के संदेह से बाहर जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया, तो उसे बाहर जाने और वापस आने की मुक्ति है।

उधर शिनच्यांग से मिली खबर के अनुसार धार्मिक व्यक्तियों और धर्म के अनुयायियों की सुरक्षा के लिए उनकी मांग के मुताबिक शिनच्यांग के कुछ धार्मिक स्थलों में जरूरी सुरक्षा उपकरण लगाये गये हैं, जिसे व्यापक स्वागत मिला है।

इधर के कुछ सालों में शिनच्यांग ने कानून के मुताबिक धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने के साथ सक्रियता से धार्मिक जगत की कठिनाइयों को दूर करने की मदद की और धार्मिक स्थलों की स्थिति में सुधार किया। शिनच्यांग की विभिन्न जातियों की जनता को आस्था चुनने की पूरी स्वतंत्रता है।

ध्यान रहे पिछले तीन साल में शिन च्यांग में कोई हिसंक आतंकवादी घटना नहीं हुई और सार्वजनिक सुरक्षा में बड़ा सुधार आया है।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

Created On :   18 July 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story