गरीबी उन्मूलन में चीन का अनुभव सीखने लायक : पाकिस्तान के राष्ट्रपति

Chinas experience in poverty alleviation is worth learning: President of Pakistan
गरीबी उन्मूलन में चीन का अनुभव सीखने लायक : पाकिस्तान के राष्ट्रपति
गरीबी उन्मूलन में चीन का अनुभव सीखने लायक : पाकिस्तान के राष्ट्रपति
हाईलाइट
  • गरीबी उन्मूलन में चीन का अनुभव सीखने लायक : पाकिस्तान के राष्ट्रपति

इस्लामाबाद/बीजिंग, 19 जनवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि पिछले कई दशकों में चीन ने सफलतापूर्वक 80 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। यह मानव इतिहास में अनूठा है। पाकिस्तान गरीबी उन्मूलन में चीन का अनुभव सीख रहा है।

इस्लामाबाद में चीनी मीडिया को दिए इंटरव्यू में आरिफ अल्वी ने कहा कि द्विपक्षीय मित्रवत संबंधों के विकास की कोई सीमा नहीं है। सरकार के अलावा, नागरिकों के बीच मैत्री भी गहरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान में चीन के पूंजी निवेश में कोई अतिरिक्त शर्त नहीं होती। संबंधित परियोजनाओं से पाकिस्तान के बुनियादी संस्थापन और ऊर्जा आदि क्षेत्रों में व्यावहारिक लाभ पहुंचा है। भविष्य में समाज और नागरिक जीवन में पाकिस्तान के लिए और बड़ा परिवर्तन होगा।

राष्ट्रपति अल्वी ने कहा कि चीन-पाकिस्तान मुक्त व्यापार समझौते के दूसरे चरण के प्रोटोकोल का कार्यान्वयन कर दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाया जाएगा। इससे चीन और पाकिस्तान के बीच विभिन्न स्तरीय सहयोग बढ़ेगा।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   19 Jan 2020 3:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story