चीन का औद्योगिक मुनाफा 2.1 प्रतिशत कम हुआ
बीजिंग, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 27 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में बड़े चीनी औद्योगिक उद्यमों का कुल लाभ पिछले वर्ष की इसी अवधि से 2.1 प्रतिशत कम हुआ है।
आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक 41 औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली, भू-तापीय ऊर्जा उत्पादन, आपूर्ति, विद्युत मशीनरी, उपकरण निर्माण, विशेष उपकरण विनिर्माण, गैर-धातु खनिज उत्पाद समेत 30 क्षेत्रों का लाभ बढ़ रहा है, अन्य 11 क्षेत्रों का लाभ कम हो रहा है।
चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के उद्योग विभाग की वरिष्ठ सांख्यिकीविद च्यू होंग ने परिचय देते हुए कहा कि पहली तीन तिमाहियों में औद्योगिक उद्यमों की दक्षता में संरचनात्मक सुधार हुआ है।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   27 Oct 2019 8:00 PM IST