अमेरिकी सीनेट के शिनच्यांग संबंधी विधेयक पारित किए जाने पर चीन की आपत्ति

Chinas objection to US Senates passage of Xinjiang bill
अमेरिकी सीनेट के शिनच्यांग संबंधी विधेयक पारित किए जाने पर चीन की आपत्ति
अमेरिकी सीनेट के शिनच्यांग संबंधी विधेयक पारित किए जाने पर चीन की आपत्ति

बीजिंग, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ह्वा छुन यिंग ने कहा कि चीन ने अमेरिकी सीनेट द्वारा शिनच्यांग से संबंधित विधेयक पारित किए जाने का कड़ा विरोध किया है। चीन ने अमेरिका से चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप बन्द करने, संबंधित विधेयक को कानून न बनाए जाने का आग्रह किया ताकि चीन-अमेरिकी संबंधों की समग्र स्थिति को नुकसान न पहुंचे।

ह्वा छुन यिंग ने कहा कि अमेरिकी सीनेट द्वारा पारित वेवुर मानवाधिकार का नीतिगत विधेयक वस्तुगत तथ्यों की अनदेखी करता है, इसके साथ ही शिनच्यांग की मानवाधिकार स्थिति और चीन सरकार की शिनच्यांग नीतियों पर निराधार आरोप लगाता है। इसमें चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप किया गया है।

उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका से वस्तुगत तथ्यों का सम्मान करते हुए शीत युद्ध की मानसिकता का त्याग करने, शिनच्यांग से संबंधित मामलों से चीन के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप बंद करने का आग्रह करता है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   13 Sept 2019 9:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story