मलाशय में 1 किलो सोना छिपाने वाला चीनी शख्स गिरफ्तार
काठमांडू, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। काठमांडू हवाई अड्डा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मलाशय (रेक्टम) में एक किलो सोना छिपाने वाले चीनी शख्स को गिरफ्तार किया है।
सुरक्षाकर्मियों को उसकी चाल-ढाल पर संदेह हुआ जिसके बाद उन्होंने उसे दबोच लिया और जांच करने पर उसके पास से एक किलो सोना निकला जिसे उस शख्स ने अपने मलाशय में छिपा रखा था।
यह मामला काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है जहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने चीनी नागरिक लुईतुई (22) को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया।
एक्स-रे मशीन से गुजरते समय लुईततुई के शरीर में धातु होने का पता चला था। वह टाइबेट एयर की उड़ान से चीन से वहां उतरा था।
पूछताछ के दौरान उसने मलाशय में सोना छिपे होने की बात कबूली जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर की मदद से उसे निकाला। उसने अपने शरीर के अंदर कंडोम में सोना छिपा रखा था।
Created On :   3 Dec 2019 11:00 PM IST