चीनी मीडिया ने अपनी सरकार को दी सलाह- पड़ोसी देशों का करो सम्मान

Chinese media give advice to china government for behaviour with neighbours
चीनी मीडिया ने अपनी सरकार को दी सलाह- पड़ोसी देशों का करो सम्मान
चीनी मीडिया ने अपनी सरकार को दी सलाह- पड़ोसी देशों का करो सम्मान

डिजिटल डेस्क, पेइचिंग। चीनी मीडिया ने अपनी ही सरकार को एक हिदायत दी है। इस हिदायत में कहा गया है कि उसे अपने पड़ोसी देशों के हितों का भी सम्मान करना चाहिए। मीडिया ने कहा है कि चीन को अपने द्विपक्षीय विवादों को सुलझाना चाहिए ताकि उसके वैश्विक प्रभाव का विरोध न हो। इस हिदायत को सुनकर तो ऐसा ही प्रतित हो रहा है, जैसे की सरकार के अधिनस्थ मीडिया ने लोकतंत्र का स्वाद चख लिया हो।

गौरतलब है कि चीन का अपने पड़ोसी देश भारत, वियतनाम और जापान के साथ कई तरह का विवाद है। जापान के साथ जहां ईस्ट चाइना सी में समुद्री विवाद है वहीं वियतनाम के साथ साउथ चाइना सी में मामला ठना हुआ है। इसी तरह भारत के साथ चीन की 3488 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भी विवाद है।

चीन के ग्लोबल टाइम्स में इस बावत एक ओप-एड आर्टिकल प्रकाशित हुआ है। इसमें कहा गया है कि "हमें अपने सिद्धांतों पर ध्यान देना चाहिए लेकिन पड़ोसियों के हितों का भी सम्मान करना चाहिए।" इस लेख में कहा गया है कि पड़ोसियों के साथ विवाद का सुलझाया जाना चीन के लिए काफी जरूरी है। ऐसा इसलिए ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभाव बढ़ाने की चीन की कोशिशों का कम से कम विरोध हो।

लेख में लिखा गया है कि चीन को अपनी संप्रुभता की रक्षा करनी चाहिए, साथ ही पड़ोसियों के साथ विवाद से भी बचना चाहिए। लेख के मुताबिक चीन को उस अंतरराष्ट्रीय दबाव को खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए जो चीन की बढ़त में रुकावट डाल सकती है। हालांकि इस लेख में लगे हाथ भारत, जापान और वियतनाम जैसे पड़ोसी देशों पर भी निशाना साध लिया गया है।

लेख में लिखा गया है कि हाल के सालों में चीन के पड़ोस में खड़े हुए विवादों की वजह से कुछ पड़ोसियों को लेकर चीनी जनता की राय बिगड़ी है। ऐसे पड़ोसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी है। लेख के मुताबिक जब चीन शांतिपूर्ण विकास के लिए काम कर रहा है तब कुछ पड़ोसी अपने समुद्री और सीमा विवाद सुलझाने के लिए आक्रामक कोशिशों में जुटे हैं।

Created On :   27 Sept 2017 9:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story