चीन के सैनिकों ने 3 बार क्रॉस की बॉर्डर, भारत की सीमा में 4 किलोमीटर तक घुसे

Chinese troops crossed line of actual control in uttarakhand
चीन के सैनिकों ने 3 बार क्रॉस की बॉर्डर, भारत की सीमा में 4 किलोमीटर तक घुसे
चीन के सैनिकों ने 3 बार क्रॉस की बॉर्डर, भारत की सीमा में 4 किलोमीटर तक घुसे
हाईलाइट
  • उत्तराखंड के चमोली जिले के बाराहोती गांव तक चीनी सेना की घुसपैठ
  • चीन के कई लड़ाकू विमान भी बाराहोती की सीमा में दाखिल हो चुके हैं
  • चीनी सैनिकों ने किया लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल का उल्लंघन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी घुसपैठ को लेकर भारत कई बार अपना विरोध दर्ज करा चुका है, बावजूद इसके बीजिंग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले साल चीनी सैनिकों की घुसपैठ का वीडियो काफी वायरल हुआ था और अब फिर चीन के  सैनिकों के बॉर्डर क्रॉस करने की जानकारी सामने आई है। पिछले महीने अगस्त में चीन की आर्मी तीन बार भारत में दाखिल हो चुकी है। इतना ही नहीं भारत की सीमा में घुसे चीनी सैनिक लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से 4 किलोमीटर अंदर उत्तराखंड राज्य की सीमा क्षेत्र में दाखिल हो चुके हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीन के सैनिकों ने चमोली जिले के बाराहोती गांव तक घुसपैठ की थी।

बता दें कि ऐसा ही एक वाकया पिछले साल जुलाई माह में भी हुआ था, जब चीनी सैनिक बाराहोती में एक किलोमीटर अंदर तक घुस गए थे। चीन के कई लड़ाकू विमान भी बाराहोती की सीमा में दाखिल हो चुके हैं। 2013 और 2014 के दौरान भी चीन ने कई बार यहां अवैध रूप से पेट्रोलिंग को अंजाम दिया है।

Created On :   12 Sept 2018 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story