छिंगहाई प्रांत चीन के पारिस्थितिक संसाधन का भंडार : वांग यी

Chinghai Province Chinas ecological resource reserves: Wang Yi
छिंगहाई प्रांत चीन के पारिस्थितिक संसाधन का भंडार : वांग यी
छिंगहाई प्रांत चीन के पारिस्थितिक संसाधन का भंडार : वांग यी

बीजिंग, 27 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि छिंगहाई प्रांत चीन के पारिस्थितिक संसाधन का भंडार है, जो पीली नदी, यांग्त्जी नदी व लंकांग नदी का स्रोत है। वह चीन में हरित विकास का पठार है।

चीनी विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि छिंगहाई की जनता उच्च गुणवत्ता वाले विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रही हैं। वर्तमान में छिंगहाई ने सक्रिय रूप से बेल्ट एन्ड रोड के निर्माण में भाग लिया। चीन-यूरोप ट्रेन की संख्या निरंतर रूप से बढ़ रही है। खुलेपन व सहयोग के कदम दिन-ब-दिन तेज हो रहे हैं।

चीन स्थित सर्बिया, केन्या व मैक्सिको के राजदूतों ने क्रमश: अपने अपने देश व छिंगहाई के बीच सहयोग की स्थिति पर बात की और कहा कि छिंगहाई ने पारिस्थितिक संरक्षण, हरित विकास व जन जीवन की सुनिश्चितता आदि पक्षों में उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त कीं। वे छिंगहाई के साथ विकास के अनुभव का आदान-प्रदान और विभिन्न क्षेत्रों में दोनों पक्षों के व्यावहारिक सहयोग करना चाहते हैं।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   27 Nov 2019 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story