''भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काकर अलकायदा ले रहा फायदा ''

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
''भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काकर अलकायदा ले रहा फायदा ''

डिजिटल डेस्क,वाशिंगटन। अमेरिकी थिंक टैंक का कहना है कि आतंकवादी संगठन अलकायदा भारत में अपने पैर दोबारा पसारने की कोशिश में लगा हुआ है, साथ ही भारत में बढ़ रहे सांप्रदायिक दंगे आतंकवादी संगठन की मुहिम को फायदा पहुंच सकते हैं। अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्टीट्यूट की शोद्यार्थी कैथरीन जिमरमैन ने आतंकवाद और खुफिया जानकारी पर गृह सुरक्षा उपसमिति के समक्ष कांग्रेस की सुनवाई पर अलकायदा के खतरे को लेकर यह बात कही। उन्होंने कहा, भारत में बढ़ते साप्रदायिक हमले अलकायदा को फायदा पहुंचा सकते हैं।

जिमरमैन ने कहा, आईएसआईएस के प्रभाव में आने के बाद अलकायदा ने मगरेब और सालेह में खुद को दोबारा संगठित किया और ऐसा प्रतीत होता है कि यह पंजाब के रास्ते भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी पैठ दोबारा बनाने की कोशिश कर रहा है। आतंकवादी संगठन के सरगना अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर ज्यादा ध्यान केन्द्रित नहीं कर रहे।

अलकायदा के कट्टर आंतकवादी आजकल सीरिया, यमन ,अफगानिस्तान, पाकिस्तान और इससे भी आगे तक हैं। एक प्रशन के उत्तर में कैथरीन ने कहा भारतीय उपमहाद्वीप में स्थिति पर करीब से नजर रखना बेहद जरूरी है। वहीं रैंड फाउंडेशन से सेथ जोन्स ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, मुझो लगता है कि इसमें कोई प्रशन की गुंजाइश ही नहीं है कि अगर आप अलकायदा से जुडे संगठनों के भारत में बढ़ते हमले और बांग्लादेश में आईएस के हमलों को देखें तो यह चिंता की बात है। 

 

Created On :   15 July 2017 12:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story