Coronavirus in World: दुनिया में 25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, ब्रिटेन मनुष्यों पर गुरुवार से शुरू करेगा वैक्सीन का टेस्ट

Coronavirus in World: दुनिया में 25 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, ब्रिटेन मनुष्यों पर गुरुवार से शुरू करेगा वैक्सीन का टेस्ट

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटि के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,76,152 हो गई है, जबकि इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25 लाख 41 हजार 693 हो गई है। हालांकि 6 लाख 86 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में दो अप्रैल तक 10 लाख लोग संक्रमित हुए थे, 15 अप्रैल तक 20 लाख और 21 अप्रैल तक संक्रमितों की संख्या 25 लाख पार कर गई हैं। ये वायरस दुनिया में​ किस तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इन आंकड़ों से ही लगाया जा सकता है। वहीं ​ब्रिटेन ने कोविड-19 वैक्सीन बनाने का दावा किया है और इसका ट्रायल गुरुवार से इंसानों पर किया जाएगा। 

अमेरिका में 8 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित
दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से फैलने होने वाले कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा अमरीका को प्रभावित किया है। अमरीका में अब तक करीब 44 हजार 623 लोगों की जान जा चुकी है और 8 लाख 09 हजार 615 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमरीका के बाद इटली में 24,648 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,83,957 लोग संक्रमित हुए हैं। इसके बाद स्पेन और फ्रांस में 20-20 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। ब्रिटेन में अब तक 16 हजार लोग मारे जा चुके हैं।

कोविड-19 वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल गुरुवार से
ब्रिटेन के हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैनकॉक ने मंगलवार को कहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन बनाने के लिए सरकार सारी कोशिशें कर रही है। मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि ब्रिटेन ने किसी भी अन्य देश के मुकाबले वैक्सीन की खोज में ज्यादा पैसा लगाया है। हैनकॉक ने बताया कि ऑक्सफोर्ड और इंपीरियल कॉलेज लंदन दोनों में काम काफी तेजी से चल रहा है। वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल इसी गुरुवार से शुरू होगा। ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 17,337 हो गई है और 1,29,044 संक्रमित हो चुके हैं।

इटली के प्रधानमंत्री जिजेज्पी कौंटे ने कहा है कि वो इस सप्ताह के अंत तक लॉकडाउन में ढील देने को लेकर घोषणा करेंगे। यहां चार मई से लॉकडाउन में राहत देने की योजना है। हालांकि उन्होंने अधिक से अधिक सावधानी बरतने की भी अपील की है। इटली में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। यहां अब तक 24,648 लोगों ने जान गंवा दी है और 1,83,957 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

स्पेन में लॉकडाउन के दौरान बच्चों का घर से बाहर निकलना पूरी तरह प्रतिबंधित है। हालांकि सोमवार से 14 साल से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के साथ मेडिकल स्टोर और किराना स्टोर जाने की छूट दी गई है। हालांकि बच्चों के बाहर खेलने पर अब भी रोक जारी रहेगी। सरकार ने लॉकडाउन 9 मई तक बढ़ा दिया है। स्पेन में अब तक 21,282 लोगों ने जान गंवाई है और 2,04,178 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

फ्रांस में लगातार 13वें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दिखी है। बीते 24 घंटों में यहां संक्रमण के मामले 5683 से घटकर 5433 हो गए हैं। हालांकि यहां संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को यहां मरने वालों की कुल संख्या 20,796 हो गई और 1,58,050 संक्रमित हो चुके हैं।

चीन में सोमवार को संक्रमण के 11 नए मामले सामने जिनमें से चार दूसरे देशों से आए थे। स्थानीय तौर पर, छह मामले हेइलॉन्गजिआंग प्रांत में पाए गए हैं जिसकी सीमा रूस से मिलती है। चीन में अब तक 4,632 लोग कोरोना संक्रमण से जान गवा चुके हैं और संक्रमितों की संख्या 82,758 पहुंच गई है।

 


 

Created On :   21 April 2020 8:32 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story