जिनेवा के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में स्टाफ के 9 सदस्यों को कोरोनो संक्रमण

Corono Transition to 9 members of staff at the United Nations Office of Geneva
जिनेवा के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में स्टाफ के 9 सदस्यों को कोरोनो संक्रमण
जिनेवा के संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में स्टाफ के 9 सदस्यों को कोरोनो संक्रमण

जिनेवा, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय ने 30 मार्च तक अपने कर्मचारियों में कोरोनोवायरस के नौ मामलों की पुष्टि की है। यह बात जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र सूचना सेवा के निदेशक एलेसेंड्रा वेल्लुसी ने कही।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को लिखे पत्र में वेल्लुची ने मंगलवार को कहा कि मरीजों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए इस समय हम आगे की जानकारी नहीं देंगे। हालांकि, हर मामले में सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र, देश में रोकथाम और तैयारियों पर स्विट्जरलैंड सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर काम कर रहा है।

इससे पहले 28 मार्च को वेल्लुची ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि दुनियाभर में संयुक्त राष्ट्र के 78 कर्मचारियों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के अलावा, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन, विश्व व्यापार संगठन और साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के कर्मचारियों और सदस्यों में भी कोविड-19 के मामले रिपोर्ट हुए हैं।

अब जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने भी बाकी संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों की तरह कोरोना के प्रसार को रोकने के प्रयासों में योगदान देने के कार्यालयों में आने वाले लोगों की संख्या कम करने की घोषणा की है।

मंगलवार की सुबह तक 80.5 लाख की आबादी वाले स्विट्जरलैंड में कोविड-19 के 16,176 मामलों और 373 मौतों की पुष्टि हो चुकी थी।

Created On :   1 April 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story