मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट

Court defers Nawazs indictment issues non-bailable warrants for his children
मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट
मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पनामा केस में अपनी कुर्सी गंवा बैठे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार के मामले में NAB कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया है साथ ही उनके बेटे और बेटियों के खिलाफ भी कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। नवाज शरीफ पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के तीन मामले चल रहे हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की अदालत प्रधानमंत्री पद से हटाए गए नवाज शरीफ के खिलाफ अभियोग चलाने की प्रकिया शुरू करेन वाली थी। सोमवार को अदालत ने प्रधानमंत्री पद से हटाए गए नवाज शरीफ के खिलाफ अभियोग लगाए जाने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। इस कार्यवाही के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मौजूद रहना था लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुए। अदालत अब इस मामले में अगली सनुवाई 9 अक्टूबर को करेगी।

वहीं इससे पहले सत्तारूढ़ पीएमएल—एन ने कहा था कि नवाज शरीफ लंदन नहीं जा रहे हैं। वह सोमवार को अभ्यारोपण की कार्यवाही में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत में उपस्थित होंगे। हालांकि, उनके बच्चे अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं होंगे।

पंजाब के कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा था कि नवाज शरीफ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के समक्ष उपस्थित होने का फैसला किया है। मंत्री ने कहा कि शरीफ के बच्चे हसन, हुसैन और मरियम तथा दामाद सफदर लंदन से नहीं आएंगे। उन्होंने कहा था कि शरीफ के बच्चे अपनी मां कुलसुम की देखभाल में व्यस्त हैं और ऐसे में सोमवार को उनके अदालत में उपस्थित होने की संभावना नहीं है।

आपको बता दें कि शरीफ की पत्नी कुलसुम गले के कैंसर से पीडि़त हैं और लंदन में उनका इलाज चल रहा है। 

Created On :   2 Oct 2017 1:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story