इमरान खान की पूर्व पत्नी ने किया खुलासा, लगाए सेक्सुअल आरोप

इमरान खान की पूर्व पत्नी ने किया खुलासा, लगाए सेक्सुअल आरोप
हाईलाइट
  • किताब 'रेहम खान' की मैन्यस्क्रिप्ट इंटरनेट पर लीक हो गई है।
  • पूर्व क्रिकेटर इमरान की एक्स वाइफ हैं रेहम खान।
  • रेहम को 30 मई को एक 'प्री-ऐक्शन डेफमेशन प्रोटोकॉल' जारी किया गया।

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। क्रिकेट से पाकिस्तान की राजनीति में कदम रखने वाले इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने कुछ बड़े खुलासे किए हैं। रेहम खान की किताब ने रिलीज से पहले ही पाकिस्तान की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस किताब में किए गए सनसनीखेज खुलासों को लेकर रेहम खान को क्रिकेटर वसीम अकरम सहित 4 लोगों ने लीगल नोटिस भेजा है। वहीं इमरान की पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी कहा कि अगर यह किताब रिलीज होगी तो वह रेहम पर केस करेंगी। 

 

रेहम खान को इन लोगों ने भेजा नोटिस

रेहम के पहले पति डॉक्टर एजाज रहमान
क्रिकेटर वसीम अकरम
ब्रिटिश बिजनसमैन सैयद जुल्फिकार बुखारी
तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के मीडिया कोऑर्डिनेटर अनिला ख्वाजा


सभी लोगों का आरोप है कि रेहम ने अपनी किताब में इनका अपमान किया है। किताब की मैन्यस्क्रिप्ट इंटरनेट पर लीक हो गई थी, जिसके बाद से हंगामा जारी है। इस किताब का नाम "रेहम खान" है। जिसमें कथित तौर पर रेहम के अलग-अलग सेलीब्रिटीज के साथ बातचीत और इमरान खान के साथ उनकी शादी के बारे में लिखा गया है। रेहम की इमरान से शादी महज 15 महीनों में ही टूट गई थी। रेहम को 30 मई को एक "प्री-ऐक्शन डेफमेशन प्रोटोकॉल" जारी किया था।


वसीम अकरम पर भी लगाए आरोप

जिसमें दावा किया गया था कि रेहम की आने वाली किताब की मैन्यस्क्रिप्ट में दुर्भावनापूर्ण, झूठे, पूर्वाग्रहपूर्ण, हानिकारक, अपमानजनक और बदनामी कराने वाला कंटेंट है। रेहम ने वसीम अकरम पर भी आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी सेक्सुअल फैंटसी को पूरा करने के लिए अपनी दिवंगत पत्नी को अपने सामने एक अश्वेत शख्स संग सेक्स करने के लिए बाध्य किया। नोटिस में कहा गया है ऐसे आरोप अश्लील और अपमानजनक है। वसीम अकरम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। उन्हें क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है। 

 

नोटिस में रेहम को 14 दिनों का समय दिया गया

किताब के पेज नंबर 464 पर, लंदन में रहने वाले इमरान के सहयोगी बुखारी पर इमरान के लिए गंदे काम करने का आरोप लगाया गया है। रेहम ने आरोप लगाया है कि बुखारी ने लंदन में एक लड़की का गर्भपात कराया था, जो इमरान खान के बच्चे की मां बनने वाली थी। नोटिस में रेहम को 14 दिनों का समय दिया गया है। नोटिस के मुताबिक अगर वह 14 दिनों में मांगें पूरी नहीं करेंगी तो आगे की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। 

Created On :   7 Jun 2018 11:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story