कुवैत की जेल में बंद 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्र कैद में बदली

Death sentence of 15 Indians commuted to life term in Kuwait
कुवैत की जेल में बंद 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्र कैद में बदली
कुवैत की जेल में बंद 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्र कैद में बदली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुवैत में 15 भारतीयों की मौत की सजा उम्र कैद में बदल गई है। इसकी जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी। सुषमा ने ट्वीट किया, "कुवैत के अमीर ने खुशी से भारतीयों की मौत की सजा उम्रकैद में तब्दील कर दी है।" विदेश मंत्री ने ये भी बताया कि कुवैत के अमीर ने वहां की जेलों में बंद 119 भारतीयों की सजा कम करने के निर्देश भी दिए हैं। सुषमा स्वराज ने इसके लिए अमीर शुक्रिया कहा। 


पहले भी कर चुकी हैं विदेश में फंसे भारतीयों की मदद

बता दें कि जुलाई में सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में कुछ भारतीय वर्कर भूख से परेशान थे। उन्होंने इसकी सूचना सुषमा स्वराज को ट्विटर के जरिए दी। उसके बाद सुषमा स्वराज ने इंडियन एम्बेसी के जरिए उन वर्कर तक खाना पहुंचवाया था।

वहीं इससे पहले उन्होंने एक पाकिस्तानी नागरिक की भी मदद की थी। दरअसल एक पाकिस्‍तानी नागरिक को भारत में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए वीजा की दरकार थी। वीजा ना मिल पाने की वजह से उनकी तरफ से पाक महिला हिजाब आसिफ ने सुषमा स्‍वराज से मदद की गुजारिश की। उसके कुछ की देर बाद विदेश मंत्री ने ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें मेडिकल वीजा का भरोसा दिलाया था। बाद में उस बच्चे का इलाज भारत में कराया गया।

Created On :   30 Sept 2017 7:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story