सड़क पर खुलेआम गंदगी मचाते दिखे कनाडा के रक्षा मंत्री, वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, ओटावा। हमेशा बड़ी-बड़ी बातें करने वाले और उपदेश देने वाले जब खुद गलती करते हैं, तो फिर जवाब भी नहीं देते। ऐसा ही कुछ कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन के साथ हुआ। दरअसल सज्जन सिंह सड़क किनारे एक दुकान के सामने खड़े होकर चेरी खा रहे थे और उन्हें लगा कि दुकान बंद है। इसके चलते उन्होंने उसके बीज (गुठलियां) वहीं पर फेंक दीं, लेकिन दुकान के अंदर उसका मालिक बैठा था, जिसने उनकी ये हरकत कैमरे में रिकॉर्ड कर डाली।
रिपोर्ट्स की मुताबिक सज्जन सिंह जिस दुकान के सामने खड़े होकर चेरी खा रहे थे, वो एक मीट शॉप है। इसका नाम ईस्ट इंडियन मीट शॉप बताया जा रहा है। जिस वक्त सज्जन सिंह चेरी खा रहे थे और सड़क पर गंदगी कर रहे थे, उस वक्त दुकान का मालिक अंदर ही मौजूद था और उसने इसका एक वीडियो भी बनाया है। इसके बाद उसने दुकान से निकलकर सज्जन सिंह से बात की।
वीडियो में दुकान का मालिक पंजाबी में बात करते हुए नजर आ रहा है। जब मालिक ने रक्षा मंत्री से पूछा कि ऐसा क्यों किया, तो सज्जन सिंह जवाब देने से बचते रहे। उन्होंने अपनी पहचान छिपाने की भी कोशिश की, लेकिन उसने उन्हें पहचान लिया और अपने वीडियो में भी इस बात को दोहराया कि कचरा फैलाने वाले शख्स एक पढ़े-लिखे वीआईपी हैं। उसने उनसे ये भी पूछा कि आप इतने पढ़े-लिखे होकर ऐसा कर रहे हैं, तो फिर आम-आदमी क्या करेंगे?
इस वीडियो में रक्षा मंत्री सज्जन सिंह की कार का नंबर भी आप देख सकते हैं।
Created On :   13 July 2017 2:04 PM IST