पाकिस्तान की नई चाल, भारत पर लगाए राजनयिकों को परेशान करने के आरोप

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। आतंकवाद के पनाहगाह देश पाकिस्तान की नई चाल सामने आई है। इस बार उसने भारत पर राजनयिकों को परेशान करने के आरोप लगाए है। पाकिस्तान के मुताबिक भारत में मौजूद उसके राजनयिकों और उनके परिवारों को भारत परेशान कर रहा है। इसे लेकर पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में मौजूद भारतीय उच्चायोग और दिल्ली में स्थित विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है। पाकिस्तान ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर यह सब बंद नहीं हुआ तो वह अपने राजनयिकों के परिवारों को भारत वापस बुला लेगा।
ये लगाए गए आरोप
पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग और दिल्ली में स्थित विदेश मंत्रालय को जो लिखित शिकायत की है उसमे लिखा है, पाकिस्तानी डिप्टी हाई कमिश्नर के बच्चों को स्कूल जाते वक्त बीच रास्ते में परेशान किया जाता है। उसके एक सीनियर राजनयिक को भी उल्टा-सीधा बोला गया। आरोपों के मुताबिक, राजनयिकों की गाड़ियों को बेवजह रोका जाता है। ये सब कुछ पिछले तीन-चार दिनों से शुरू हुआ है। पाकिस्तान की शिकायत यहीं खत्म नहीं होती, उसका कहना है कि उच्चायोग में काम करने वाले भारतीयों को काम पर भी नहीं आने दिया जा रहा है। हालांकि यहां पर ये जान लेना जरूरी है कि पाकिस्तान ने अपनी शिकायत में साफ तौर पर किसी शख्स या संगठन पर आरोप नहीं लगाए है।
पाकिस्तानी अखबार ने छापी पहले पन्ने पर खबर
पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डॉन ने इस खबर को पहले पन्ने पर जगह दी है। खबर में राजनयिक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इसके खिलाफ इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग और दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सामने प्रदर्शन भी किया गया था। सूत्र के मुताबिक, "भारत में पोस्ट किए गए पाकिस्तानी राजनयिकों के लिए उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि के कारण अपने परिवार को उनके साथ रखने में काफी मुश्किल हो रही है।" पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने राजनयिकों के कथित उत्पीड़न की निंदा की है।
पाकिस्तान राजनयिक पर लग चुके है संगीन आरोप
पाकिस्तानी राजनयिक अमीर जुबैर सिद्दीकी ने 2014 में श्रीलंका स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में अपने कार्यकाल के दौरान भारत में आतंकी हमला कराने की साजिश रची थी। इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी) ने अप्रैल 2014 में इस साजिश का पर्दाफाश किया था। आइबी की इनपुट पर ही तमिलनाडु पुलिस ने श्रीलंका के एक नागरिक साकिर हुसैन को गिरफ्तार किया था। आतंकी साजिश के सिलसिले में वर्तमान में हुसैन जेल में सजा भुगत रहा है। उसी ने पाकिस्तानी राजनयिक जुबैर का नाम प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में लिया था। जुबैर के इशारे पर ही साकिर हुसैन ने चेन्नई में अमेरिकी और बेंगलुरु स्थित इजरायली वाणिज्य दूतावासों की रेकी की थी ताकि 26/11 मुंबई हमले की तर्ज पर आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सके। इसके लिए दो आत्मघाती हमलावरों को फर्जी पहचान पर मालदीव से भारत लाने की योजना थी।
Created On :   11 March 2018 7:00 PM IST