मास्क के बिना बाहर न जाएं : बांग्लादेश सरकार

Do not go out without a mask: Bangladesh government
मास्क के बिना बाहर न जाएं : बांग्लादेश सरकार
मास्क के बिना बाहर न जाएं : बांग्लादेश सरकार
हाईलाइट
  • मास्क के बिना बाहर न जाएं : बांग्लादेश सरकार

ढाका, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी के चलते बांग्लादेश की सरकार ने अपने नागरिकों को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने की सलाह दी है, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके।

मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है।

कैबिनेट सेकेट्ररी खांडकर अनवारुल इस्लाम के हवाले से बीडीन्यूज 24 ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना की अध्यक्षता में सोमवार को मास्क के इस्तेमाल पर आधारित एक वर्चुअल मीटिंग में यह बात कही गई।

इस्लाम ने कहा, हम अमेरिका और यूरोप के कई देशों में कोरोनावायरस संक्रमण का व्यापक स्तर पर प्रसार होते देख रहे हैं। इस वजह से प्रधानमंत्री ने मुंह को ढंकने पर जोर दिया है। उन्होंने लोगों से अधिक सावधानी बरतने की अपील की है।

उन्होंने आगे कहा, कोरोनावायरस के संचरण के खिलाफ लड़ाई में मास्क एक महत्वपूर्ण कूंजी है। हमें इस जागरूकता का अधिक से अधिक प्रसार करना होगा क्योंकि बांग्लादेश की एक बड़ी आबादी अभी भी मास्क पहनने से हिचकिचाती हैं।

एएसएन

Created On :   20 Oct 2020 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story