उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक प्रयास विफल, ट्रंप की धमकी- 'अब सिर्फ एक चीज काम करेगी'

Donald trump threat to north korea after Diplomatic effort failure
उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक प्रयास विफल, ट्रंप की धमकी- 'अब सिर्फ एक चीज काम करेगी'
उत्तर कोरिया के साथ कूटनीतिक प्रयास विफल, ट्रंप की धमकी- 'अब सिर्फ एक चीज काम करेगी'

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के साथ किए गए कूटनीतिक प्रयासों के लगातार विफल होने के बाद वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध की धमकी दे डाली है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के साथ किए गए कूटनीतिक प्रयास लगातार विफल हुए हैं, और अब "सिर्फ एक चीज काम करेगी"। कई जानकार ट्रंप की इस बात को युद्ध की आशंका के तौर पर देख रहे हैं।

पिछले सप्ताह विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के चीन के शीर्ष अधिकारियों से मिलकर अमेरिका लौटने पर ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि उनके दूत उत्तर कोरिया से बातचीत को लेकर सिर्फ अपना समय बर्बाद कर रहे हैं। वहीं बात करें ट्रंप की तो उन्होंने हाल ही में ईरान, उत्तर कोरिया और इस्लामिक स्टेट को लेकर सैन्य नेतृत्व के साथ हुई हालिया बैठक में पत्रकारों से कहा था कि यह तूफान के आने से पहली की शांति है। हालांकि ट्रंप ने इस टिप्पणी को साफ नहीं किया।

परमाणु हथियारों से लैस दोनों देशों के प्रमुखों के बीच काफी दिनों से जुबानी जंग होती रही है। इसी सिलसिले में ट्रंप ने ट्वीट किया था, "अमेरिका के राष्ट्रपतियों और प्रशासन द्वारा पिछले 25 वर्षों से उत्तर कोरिया से बात की जा रही है। कई समझौते किए गए और इस मामले में काफी पैसे भी खर्च किए गए।"

इस ट्वीट में कहा गया है, "इस तरह की चीजें काम नहीं कर पाईं, समझौतों का उल्लंघन उनके बनने के बाद तत्काल किया गया और अमेरिकी वार्ताकारों को बेवकूफ बनाया गया। माफ कीजिए, लेकिन सिर्फ एक चीज काम करेगी।" अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम और परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने के लिए बल प्रयोग से इनकार नहीं किया है। ट्रंप उत्तर कोरिया को "पूरी तरह से" बर्बाद करने की चेतावनी भी दे चुके हैं।

Created On :   8 Oct 2017 7:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story