दुबई की कोर्ट ने दो भारतीयों को सुनाई 500 साल की सजा, धोखाधड़ी का मामला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुबई की कोर्ट ने करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में दो भारतीय नागरिकों को 500 साल की सजा सुनाई है। 37 वर्षीय सिडनी लिमोस और 25 वर्षीय रियान डिसूजा दोनों गोवा के रहने वाले हैं। इन दोनों लोगों को 200 मिलियन डॉलर (करीब 1320 करोड़ रुपए) के घोटाले में हजारों निवेशकों को धोखा देने के मामले में कोर्ट ने जेल की सजा सुनाई है।
निवेशकों को लुभाकर किया फर्जीवाड़ा
दरअसल सिडनी लिमोस ने अपनी कंपनी के माध्यम से निवेशकों को झांसा दिया था कि कम से कम 25 हजार डॉलर के निवेश पर उन्हें 120 फीसदी तक का सालाना रिटर्न दिया जाएगा। हालांकि शुरूआती दौर में लिमोस की कंपनी ने लोगों को पैसे भी दिए लेकिन मार्च 2016 के बाद से कंपनी ने निवेशकों को रिटर्न देना बंद कर दिया था। जब दुबई के आर्थिक विभाग को कंपनी के इस फर्जीवाड़े की जानकारी मिली तो उन्होंने लिमोस के दफ्तर पर ताला जड़ दिया था।
लिमोस की पत्नी पर भी दर्ज है केस
गोवा के रहने वाले सिडनी लिमोस की पत्नी वैलनी कार्डोजो पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वैलनी पर गैरकानूनी तरीके से सील किए गए दफ्तर में घुसने और वहां से डॉक्यूमेंट ले जाने का आरोप है। केस दर्ज होने की खबर लगते ही गिरफ्तारी के डर से वैलनी 3 जनवरी 2017 को दुबई से भागकर गोवा लौट आईं थीं। तब से वो गोवा में ही रह रही हैं।
सबसे पहले 2016 में हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि सिडनी लिमोस को सबसे पहले दिसंबर 2016 में अरेस्ट किया गया था लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था। हालांकि पिछले साल जनवरी में उसे दोबारा गिरफ्तार किया गया था। वहीं सजोलिम के रहने वाले सिडनी लिमोस के अकाउंट स्पेशलिस्ट रियान डिसूजा को पिछले साल फरवरी में दुबई एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया था।
Created On :   11 April 2018 1:30 PM IST