नई पाक सरकार के चलते पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की वतन वापसी तय
- शरीफ को एक नया पासपोर्ट जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में सियासी बदलाव के साथ के साथ पूर्व पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ की देश वापसी होना तय माना जा रहा है। पीएमएल एन नेता नवाज को पाक की नई सरकार नया पासपोर्ट देने जा रही है। जिसके चलते अब वो पाकिस्तान आ सकेंगे। पूर्व प्रधान मंत्री का नया पासपोर्ट 10 साल के लिए यानी अप्रैल 2032 तक वैध है। खबरों के मुताबिक पासपोर्ट की स्टेटस सक्रिय है।
आपको बता दें इमरान खान की सरकार ने पिछले साल फरवरी में नवाज के पासपोर्ट की अवधि समाप्त होने के बाद उसका नवीनीकरण करने से मना कर दिया था।
जियो न्यूज के अनुसार नवाज का पासपोर्ट इस्लामाबाद में 23 अप्रैल, 2022 को दोपहर 2:49 बजे (PST) जारी किया गया। तत्काल श्रेणी में बनाते हुए इस पासपोर्ट की प्रकृति "साधारण" है।
गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने का कहना है कि एक राजनयिक पासपोर्ट मिलना नवाज शरीफ का अधिकार है। आगे उन्होंने कहा था "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक व्यक्ति जो तीन बार प्रधानमंत्री रहा है, उसे राष्ट्रीय नागरिकता से वंचित किया जा रहा है। हालांकि उन्होंन इस पर खेद व्यक्त करते हुए कहा नवाज को जारी किया गया पासपोर्ट राजनयिक नहीं बल्कि "साधारण" है। इससे पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने नवाज के राजनयिक पासपोर्ट जारी करने वाली एक याचिका को अविश्वसनीय सामग्री कहते हुए खारिज दिया था।
Created On :   26 April 2022 8:22 AM IST